कोडरमा, जुलाई 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वन महोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर व महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ में फलदार व औषधीय पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने हेतु हम सभी को अपने आस पड़ोस में पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने सभी को वन महोत्सव सप्ताह के महत्ता की जानकारी दी । मौके पर बीएड के कई प्रशिक्षु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...