कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा संवाददाता ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ अंतर्गत 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। शुरूआत प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने झंडोतोलन कर किया। प्रशिक्षु रोहित कुमार,सुलेखा ने भाषण,अन्ना श्री ने शहीदों पर समर्पित एकल देशभक्ति गान और नंदनी ने मनमोहक कविता की प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रमाण पत्र,उपहार वितरण किया गया। प्रशिक्षु रवि प्रसाद,कोमल समूह द्वारा मनोरम रंगोली की कलाकृति बनाए। प्रशिक्षुओं ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट परेड किया। प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है और हम सभी को अपने शहीदों की पद चिन्हों अनुकरण करने की जरूरत है। जबकि झुमरी तिलैया गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत डंब...