कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को 76वां संविधान दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत, सभी सहायक प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को समानता, न्याय और स्वतंत्रता का संपूर्ण अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने संवैधानिक कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक पालन की आवश्यकता पर बल दिया। सहायक प्राध्यापक सीताराम यादव ने संविधान दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान निर्म...