कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा एवं पराक्रम दिवस श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूजन, आरती एवं हवन का आयोजन पुजारी आशीष पांडेय के द्वारा कराया गया। पूजा उपरांत सभी प्रशिक्षुओं, सहायक प्राध्यापकों तथा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव इंदरवाटांड़ के ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में पराक्रम दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रशिक्षुओं एवं सहायक प्राध्यापकों ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कु...