कोडरमा, सितम्बर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संत विनोबा भावे की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला कुमारी भगत और सभी सहायक प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा विनोबा भावे जी की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. भगत ने अपने संबोधन में संत विनोबा भावे के जीवन संघर्षों और उनके सामाजिक एवं शैक्षिक दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ. पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव और चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी स्रोत कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार और ओंकार कुमार उपस्थित थे। कार्...