कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा,वरीय संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" के 150वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत के नेतृत्व में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने कहा कि "वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और त्याग की भावना का प्रतीक है। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. रविकांत तिवारी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. पवन कुमार, डॉ. गौतम, डॉ. पूजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, डी.एल.एड. समन्वय...