कोडरमा, फरवरी 16 -- कोडरमा संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संकाय सदस्यों और बीएड सत्र 2024-26 प्रशिक्षुओं के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन शनिवार को किया गया। उद्घाटन कॉलेज सचिव अविनाश कुमार सेठ और उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद फैकल्टी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। स्टूडेंट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। फैकल्टी इलेवन ने इस स्कोर का पीछा करते हुए 15 ओवर में मात्र 122 रनों पर पारी सिमट गई और स्टूडेंट्स इलेवन ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज की। स्टूडेंट्स इलेवन की ओर से विक्रम कुमार धुंआधार अर्धशतकीय पारी खेली वहीं फैकल्टी इलेवन की ओर से संजीत कुमार ने ताबड़तोड़ बल्ल...