कोडरमा, मई 4 -- कोडरमा संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी के तत्वाधान दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन विभिन्न खेलों जैसे शॉट पुट,चेस, कैरम आदि का आयोजन किया गया। इसमें बालिका वर्ग शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम रवीना कुमारी, द्वितीय दीप्ति कुमारी,तृतीय स्थान दीपा नाथ, बालक वर्ग शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रथम रंजीत कुमार, द्वितीय सतीश कुमार,तृतीय स्थान रोहित रौशन, कैरम बालक वर्ग में अमित कुमार, बालिका वर्ग स्मिता रंजन ने विजय प्राप्त की। लूडो में स्थान दीप्ति, द्वितीय दीपा नाथ,तृतीय स्थान द्रोपति,चेस में अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर विजय हासिल की। प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन की सराहना किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद मनोरंजन के साथ भविष्य निर्माण का सुनहरा ...