कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती सह विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. मनीष कुमार पासवान ने अपने संबोधन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के राष्ट्र निर्माण में योगदानों को रेखांकित किया। सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन एंटी-रैगिंग पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. मनीष कुमार पासवान एवं सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बी.एड. सत्र 2025-27 के सभी प्रशिक्षुओं सहित सहायक प्राध्यापक डॉ. रविकांत तिवारी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, डॉ. पवन कुमार...