कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं को शिक्षण प्रशिक्षण, शैक्षिक मूल्यों एवं महाविद्यालयीय गतिविधियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के एलुमनी अरुण कुमार दास ने भारतीय ज्ञान परम्परा के मूल्य, उपयोगिता एवं महत्ता विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में प्रशिक्षुओं ने "एक शिक्षक की विभिन्न भूमिकाएं" विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि "उन्मुखीकरण कार्यक्रम शिक्षण ...