कोडरमा, मई 2 -- कोडरमा, संवाददाता। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय और सहायक कर्मियों को प्रशिक्षुओं ने तिलक लगाकर किया। कॉलेज चेयरमैन मनीष कपसिमे और सचिव अविनाश कुमार सेठ ने संयुक्त रूप से कर्मियों को मजदूर दिवस की बधाई देते हुए उनके कठिन परिश्रम, कार्यों के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्गीय,सहायक कर्मी समाज के अभिन्न अंग हैं। इनके बगैर राष्ट्र के निर्माण और विकास की कल्पना संभव नहीं है। हमें इनके साथ सदैव अपनापन की भावना को बनाए रखने की जरूरत है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण में मजदूर दिवस की बधाई देते हुए उक्त दिवस की महता से अवगत कराया। कर्मियों ने केक काट कर खु...