कोडरमा, मार्च 9 -- कोडरमा, संवाददाता । ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। शुरूआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत,अतिथि वक्ता अधिवक्ता सुमन जायसवाल,आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान,शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा सहित सहायक प्राध्यापकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खुशबू एंड समूह ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। अतिथि वक्ता सुमन जायसवाल को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ मृदुला ने स्वागत भाषण देते हुए महिलाओं की संघर्ष, योगदानों पर विशेष ध्यानकृष्ट कराते हुए समान भागीदारी की बात कही। बतौर मुख्य वक्ता सुमन जायसवाल ने महिलाओं की विविध सामाजिक, संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए...