कोडरमा, जुलाई 9 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में प्ले ग्रुप के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए चॉकलेट डे का आयोजन बड़े ही उत्साह और रचनात्मकता के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्ले ग्रुप के बच्चों की कप मेकिंग क्राफ्ट एक्टिविटी से हुई, जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर कप बनाए और उन्हें अपने माताओं के लिए उपहार के रूप में सजाया। बाकी बच्चों ने चॉकलेट क्राफ्ट एक्टिविटी में भाग लिया, जहां उन्होंने कागज का चॉकलेट बनाकर उसे आकर्षक ढंग से चॉकलेट रखकर पैक किया। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या निरजा ने बच्चों को चॉकलेट की अच्छाई और सीमाओं के बारे में सरल शब्दों में समझाया। मौके पर शिक्षिका ब्यूटी...