कोडरमा, जुलाई 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में शुक्रवार को इमोजी डे मनाया गया। इमोजी डे नन्हें बच्चों के लिए एक उत्सव बन गया। इस दिन प्ले ग्रुप के नन्हे बच्चों ने हँसी, उदासी, प्यार, गुस्से जैसे भावों को दर्शाने वाले इमोजी रूपों में भाग लिया और स्कूल परिसर को उल्लास से भर दिया। एसेंबली हॉल को विभिन्न रंग-बिरंगे इमोजी पोस्टर और गुब्बारों से सजाया गया। रोल प्ले में बच्चे अलग-अलग भाव व्यक्त करने वाले इमोजी जैसे हंसी, आश्चर्य, उदासी, गुस्सा और प्यार के रूप में सजे हुए थे। इमोजी डे के मौके पर छोटे-छोटे बच्चे अपने-अपने इमोजी किरदारों में सजे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...