कोडरमा, अक्टूबर 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरीतिलैया के सतपुलिया गुमो स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग ग्रिजली किड्स में "एनिमल डे" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा "जादू है जादू" गीत पर मनमोहक नृत्य से हुई। इस नृत्य में कृशा सिंह, श्राव्या जैन, प्रतिष्ठा, मोक्ष जैन, आर्यव लोहानी, विराज, कियाना जैन, रुत्विका पांडेय, अनाबिया हुसैन और अनुप्रिया महतो ने भाग लिया। इसके बाद यूकेजी कक्षा के बच्चों ने रोल प्ले के माध्यम से जानवरों की दुनिया को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। परी कुमारी ने खरगोश, गौरव कुमार ने हाथी, रेयांश कुमार ने भालू, इशान मालवा मोर और अथर्व पांडे ने शेर बनकर सबका ध्यान आकर्षित किया। भाषण प्रस्तुति में बच्चों ने जानवरों के संरक्षण और महत्व पर अपने विचार साझा किए। अयांश कुमार ने "से...