नई दिल्ली, अगस्त 30 -- सरकार ने दीवाली से कई प्रोडक्ट में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की कटौती का एलान किया है। इसमें छोटी कार भी शामिल हैं। सरकार के इस एलान का असर फेस्टिव सीजन पर दिख रहा है। अब ग्राहकों को GST कटौती का इंतजार है। जिसके चलते वो फिलहाल नई गाड़ी नहीं खरीद रहे हैं। अगले महीने 3 से 4 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में टैक्स दरों में कटौती को मंजूरी मिल सकती है। छोटी और मिड-साइज गाड़ियों पर GST 28% घटकर 18% होने की संभावना है। ऐसे में ऑटो कंपनियों ने डीलर्स को सलाह दी कि इस पर क्लियरटी से पहले वो इन्वेंट्री इकट्ठा नहीं करें। इस मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि लंबी वेटिंग लिस्ट वाली गाड़ियों की बजाय तुरंत डिलीवरी वाली कार ही रखना उचित होगा। ऑटो पर GST की दर को 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। ऐसा ...