मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी पुलिस ने पैगम्बरपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) में हुई लूट के मामले में मुख्य साजिशकर्ता गांव निवासी अरुण कुमार को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान उसके घर से पुलिस ने एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किया। सीएसपी से 18 जून को दो अपराधियों ने 2.79 लाख रुपये लूट लिए थे। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अरुण पर आर्म्स एक्ट और शराब के मामले में सिवाईपट्टी, राजेपुर और गोपालगंज में पहले से नौ एफआईआर दर्ज हैं। बताया कि बीते 19 जुलाई को मोतीपुर के ग्राहक सेवा केन्द्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था। पंकज पैगम्बरपुर सीएसपी लूट में भी शामिल था। उसकी निशानदेही पर सिवाईपट्टी पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार किया है। पूछताछ मे...