हाजीपुर, जनवरी 15 -- जंदाहा संवाद सूत्र नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या आठ स्थित एक स्टेशनरी एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के दुकान के गल्ला से एक युवक 60 हजार रुपए नगद ले भागा। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची जंदाहा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में जंदाहा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी कुमारी खुशबू ने स्थानीय संतोष कुमार सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार अनुज के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते शाम करीब 7 बजे वह अपने स्टेशनरी एवं ग्राहक सेवा केंद्र स्थित दुकान पर थी। उसी दौरान आरोपी उनके गल्ला से करीब 60 हजार रूपया नगद निकालकर उन्हें धक्का देते हुए भाग निकला। बताया गया है कि उसका पीछा किया, लेकिन वह अंधेरा का लाभ लेकर भाग ...