देवरिया, जनवरी 29 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक ग्राहक सेवा केन्द्र से दोपहर में एक चोर ने आधा गिरा शटर को उठाकर 18 हजार रुपये चुरा लिया। यह घटना सीसी कैमरा में कैद हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहे पर चकरा गोसाई गांव निवासी रोहित खरवार एक बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार को संचालक बगल में किसी कार्य से आधा शटर गिरा कर चले गए। जब वह केंद्र पर पहुंचे तो शटर खुला मिला। काउंटर से 18 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी कैमरे के सहारे चोरी की जांच में जुट गई। कैमरे में एक व्यक्ति को चोरी करते कैद मिला। संचालक व आसपास के लोगों ने उसकी पहचान कर ली है। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि इस मामले में संचालक की तहरीर पर पुलिस ने शमशेर सिंह...