जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था में अपराधियों ने पुलिस को फिर एक बार चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है। कुर्था थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पनशाला के पास सोमवार की दोपहर बाईक सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को पिस्तौल दिखा कर 50 हजार रुपये लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद ग्राहक सेवा केंद्र संचालक उमेश प्रसाद सिंह ने आनन फानन में कुर्था थाना पहुंचकर आवेदन देकर जांच कर उचित कारवाई की गुहार लगाई है। हालांकि घटना के बाद कुर्था पुलिस ने इलाके में जगह-जगह नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के संबंध में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना स्थित मुरगांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 11 : 30 से 12 बजे दिन के बीच मे 25 हजार रुपया स्टेट ...