वाराणसी, जून 1 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। फूलपुर पुलिस ने जनसेवा केंद्र संचालक से बीते दो मई को तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट में शामिल मुख्य आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गये आरोपी के पास से 21,500 रुपये बरामद किये गये हैं। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि ठठरा निवासी अवधेश कुमार का नयेपुर में जनसेवा केंद्र है। 2 मई की घर जाते समय प्राथमिक विद्यालय बचौरा के पास से बदमाशों ने ओवरटेक कर बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे। छानबीन में बड़ागांव के गांगकला निवासी करन सोनकर का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे कुआर स्थित काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 2 मई को उसने अपने साथी बचौरा निवासी अजीत सिंह एवं बरजी निवासी देवा उर्फ पंकज पटेल के साथ मिलकर रेकी कर लूट की थी। लूट के रुपये आपस में बराबर-बराब...