आजमगढ़, अक्टूबर 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पुलिया के पास शुक्रवार की शाम ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट की घटना में पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। दुकान से घर लौटते समय दो बाइक सवार चार बदमाशो ने डेड़ लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पतिराम प्रजापति का जौनपुर जनपद के गौराबादशापुर मे ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। शुक्रवार की शाम को पतिराम का पुत्र दीपक और प्रीतम ग्राहक सेवा केंद्र से एक बैग में ढेड लाख रुपये, रजिस्टर और अन्य कागजात लेकर घर जा रहे थे बरदह थाना क्षेत्र के दुर्गा पुलिया के पास दो बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे। बैग छीन कर भाग गए थे। पतिराम प्रजापति की तहरीर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...