काशीपुर, अगस्त 1 -- बाजपुर, संवाददाता। सुल्तानपुर पट्टी में निजी बैंक के नाम से खुले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर लोगों ने लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर हंगामा किया और पुलिस को तहरीर दी। सुल्तानपुर पट्टी में एक व्यक्ति द्वारा बाजपुर के एक प्रतिष्ठित बैंक की शाखा के नाम पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया था। शुक्रवार सुबह दर्जनों लोग ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर पहुंचे। जहां लोगों को ग्राहक सेवा केंद्र बंद मिला। लोगों ने संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया और सुल्तानपुर पट्टी चौकी में पुलिस को आरोपी संचालक के खिलाफ तहरीर देकर खाता खुलवाने, लोन दिलवाने ओर सामान लेने के नाम पर लाखों क...