धनबाद, नवम्बर 15 -- बलियापुर, प्रतिनिधि बेलगड़िया टाउनशिप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र और इसके पास स्थित एटीएम में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। अगलगी में लगभग एक लाख 20 हजार रुपए नकद, दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो कैमरे, एक नोट गिननेवाली मशीन, दो डेस्कटॉप सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए। भुक्तभोगी सीएसपी संचालक मनोहर राय का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे वह दुकान बंद कर खाना खाने घर गए हुए थे। इसी बीच ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम में अचानक आग लग गई। धुआं निकलते देख आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आग की लपटें फैल चुकी थीं। आपाधापी में पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की, लेकिन विफल रहे। लोगों का कहना है कि टेक्निकल टीम की जांच के बाद एटीएम में हुए नुकसान का अंदाजा लग सकता है। घटना को लेकर भुक्तभोगी व प...