देवघर, सितम्बर 25 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर अलखजारा गांव स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में सेंधमारी कर लाखों की संपत्ति चोरी का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धोकर दास ने पुलिस को दिए गए शिकायत में बताया है कि वह अंधरीगादर चौक पर एक दुकान के साथ ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। बीते चार दिनों से उसके पिता दुकान में ही सो रहे थे। इसी दौरान देर रात चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर 60 पीस सैंडल, 100 जोड़ा चप्पल, 40 जोड़ा जूते, 20 पीस मोबाइल फोन और नगदी की चोरी कर ली। सुबह जब उनके पिता की नींद खुली तो सामान गायब पाया गया। तत्काल इसकी लिखित सूचना थाना को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रह...