कौशाम्बी, अक्टूबर 6 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के कसेंदा गांव स्थित ग्राहक सेवा एवं सहज जन सेवा केंद्र में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से नकदी समेत लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। रविवार सुबह जानकारी मिलने के बाद संचालक के होश उड़ गए। बदहवास हालत में दुकान पहुंचे पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस के साथ तहसील प्रशासन को दी। प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाने अंतर्गत इंगुआ उर्फ काठगांव निवासी शिवबाबू सरोज कसेंदा गांव निवासी मामा के कमरे में शिव टेलीकॉम ग्राहक सेवा केंद्र समेत सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा है। रोज की तरह वह रविवार शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। रात में स्विच बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शिवबाबू के मामा शिव भवन ने ताला तोड़कर पड़ोसियों के सहयोग से आग ब...