देवरिया, नवम्बर 10 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा की खिड़की तोड़ डेढ़ लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया देवार का है।पुलिस जांच में जुटी है। परसिया देवार निवासी प्रभात पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामबदन पांडेय गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की सुबह जब 10 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे तो उनके शाखा की खिड़की खुली हुई थी। यह देख वे दंग रह गए जैसे ही अंदर तो देखा कि पैसा और कागज बिखरा पड़ा है। पीड़ित के अनुसार डेढ़ लाख रुपया रखा था। पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दिया। थानाध्यक्ष दिनेश मौर्य भी मौके पर पहुंचे। दिनेश मौर्य ने बताया कि एक चोरी की सूचना मिली है। चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...