बदायूं, फरवरी 16 -- नगर में बीओबी ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने थाना पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी खुलासा करने के लिए लगया है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचकर खुलासा करने का प्रयास कर रहीं हैं। शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब घंटाघर मार्केट में मनोज गोयल की बीसी का शटर तोड़कर चोर तीन लाख 56 हजार सौ रुपये चोरी कर ले गया था। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। केंद्र के संचालक मनोज गोयल ने सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज की वीडियो पोस्ट कर चोर की पहचान कर मदद की गुहार लगाई है। उधर पुलिस की टीमें भी चोर की पहचान कराने में जुटी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। मामले में उझानी कोतवाल का कहना है कि एसएसपी के निर्देष पर पुलिस की टीमें ...