चंदौली, जून 26 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमालपुर पुलिस चौकी पर बुधवार को प्रभारी सतीश प्रकाश के देखरेख में शांति समितिकी बैठक हुई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ग्राहक सेवा केंद्र और बैंक मित्रों से अपने -अपने केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। ताकि के लेनदेन के दौरान संभावित घटना को टाला जा सकें। धीना थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी ग्राहक सेवा केन्द्रों व बैक शाखाओं पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी बैंक मित्रों को पहल करना होगा। आज के परिवेश में अपने अपने केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य है। ताकि बैंक के लेनदेन व अपराध करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। कोई अपराध होने पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से घटना का खुलासा करने में काफी सहूलि...