दुमका, जुलाई 2 -- मसलिया, प्रतिनिधि। ग्राहक सेवा केंद्र देने के नाम पर 65 हजार 600 रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघागर निवासी गोलक नाथ पाल ने मसलिया थाना में आवेदन देकर एक प्राइवेट कंपनी के विरुद्ध ग्राहक सेवा केंद्र देने के नाम पर 65600 रुपया ठगी कर लिए जाने को लेकर सिनेपस सोल्यूशन प्राइवेट कंपनी तथा उनके कर्मी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 43/25 में 319(2)/318(4)एवं 66सी, 66डी आईटी एक्ट के तहत अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है। मसलिया थाना में दिए गए आवेदन पत्र के अनुसार उपरोक्त प्राइवेट कंपनी के कर्मी द्वारा गोलक नाथ पाल को मोबाइल नंबर 09115049465, 8116896477 आदि सहित चार मोबाइल नंबर से संपर्क कर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र देने का प्रलोभन देकर रुपया का मांग किया। गोलक नाथ पाल ने प्रलो...