गिरडीह, अगस्त 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड के टेसाफुली निवासी जीतन हेम्ब्रम ने सोमवार को मधुबन थाना में आवेदन देकर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर धोखे से अंगूठा लगवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत खाते में आयी राशि निकाल लेने का आरोप लगाया है। थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मेरे एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में 36 हजार रुपए आया था। जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी। 5 अगस्त को डुमरी में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कुल्ही निवासी तुला राम महतो मेरे घर पहुंचा। उसने धोखे से बरगलाकर अंगूठा लगवा का सारा पैसा निकाल लिया। उसने मुझे बताया कि दो हजार का आया है और अंगूठा लगवा कर मात्र सात सौ रुपए दिया। बाद में मैंने बैलेंस चेक करवाया तो कुल 36 हजार रुपए आया था। जब हम मांगने के लिए गए तो बोला कि आधा...