देवरिया, मार्च 14 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के विशुनपुर कला चौराहे पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में पीछे से ग्रील तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने 2.77 लाख रुपये उड़ा दिया। सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच की। साथ ही कई जगहों पर लगे सीसी फुटेज खंगाल चोरों तक पहुंचने का पुलिस ने प्रयास किया। पुलिस जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दे रही है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डीहा बसंत निवासी अमित कुमार सिंह का विशुनपुर कला चौराहे पर बैंक आफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र है। बुधवार की रात वह ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर अपने घर चले गए और काउंटर में 2 लाख 77 हजार रुपये नकद व अन्य सामान भी छोड़ कर चले गए। गुरुवार की सुबह जब वह ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे तो ग्राहकों की भीड़ लगी थी। वह...