सहरसा, जुलाई 11 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच-107 पर स्थित भटोनी गांव में चोरों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन दुकान को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। भटोनी वार्ड नंबर-08 निवासी दुकानदार देवकांत शर्मा के पुत्र राजा कुमार ने इस संबंध में बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने बताया कि 10 जुलाई की सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का चदरा काटकर गेट तोड़ा गया है और अंदर रखे कई कीमती सामान गायब हैं।चोर दुकान से कंप्यूटर, माउस, दो प्रिंटर, दो साउंड बॉक्स, एक पंखा समेत लगभग 70 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ले गए। इस घटना से दुकानदार समेत स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल बन गय...