मऊ, अप्रैल 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना। आजमगढ़ मार्ग स्थित सब्जी मंडी के निकट यूनियन बैंक इंडिया की शाखा में शुक्रवार को विशेष ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जनपद से आए क्षेत्र प्रमुख एसके शुक्ला ने ग्राहकों को बैंक की महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्य तथा महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विशेष बचत खाता के बारे में भी खाता धारकों को बताया। जिससे वह अपने व्यापार को और आगे को बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अरविंद पाठक ने ग्राहकों का स्वागत करते हुए योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विभिन्न यूनियन बैंक की शाखा से आए शाखा प्रबंधक आशीष पांडे, पंकज कुमार, शिवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पशुपति एवं खाता धारक पंकज पासवान, पंकज सिंह, आशीष अग्रवाल, अभिमन्यु त्रिपाठी समेत अन्य ...