आरा, नवम्बर 18 -- कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर हुई घटना आरा, हि.सं.। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर सोमवार की दोपहर ग्राहक बुलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उसमें सगे भाइयों सहित चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में सरैया गांव निवासी राहुल कुमार साह, उसका भाई मनोज कुमार साह, बभनगांवा गांव निवासी राज कुमार केसरी और अशोक कुमार केसरी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मारपीट के बाद अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार साह और अशोक कुमार केसरी की सरैया बाजार पर सब्जी की दुकान है। दोनों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर हमेशा कहासुनी होती रहती है। सोमवार की दोपहर एक ग्राहक राहुल कुमार साह की दुकान पर सब्जी खरीदने आया। तभी उस ग्राहक को अशोक कुमार केसरी अपने दुकान पर बुलाने लगा। उस...