समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर, निप्र। शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये के सोना व 15 लाख नगद लूट की बड़ी वारदात के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट के घटना की जानकारी मिली लोग घबरा गए। खासकर आसपास के दुकानदारों के बीच लूट की इस घटना से दहशत का माहौल बन गया। करीब 45 मिनट तक सभी बदमाश बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान एक बदमाश ने बैंक के अंदर ही फायरिंग भी कर दिया। यह तो गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी। इस दौरान सभी बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बदमाशों ने कमरे व बाथरूम में बंधक बना लिया और सभी का फोन व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ लेते चले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी बदमाश वहां से अलग-अलग दिशा में निकल गये। कुछ बदमाश ताजपुर रोड होते तो कुछ तिर...