गया, सितम्बर 11 -- ग्राहक बन कर जेवरात की खरीद करने आये दो लोगों ने ज्वेलर्स दुकान से करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य का जिउतिया चोरी कर ली। दुकानदार को चोरी का पता ग्राहक के लौटने के बाद चला। पीड़ित दुकानदार राजकुमार विश्वकर्मा ने टिकारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। दुकानदार के अनुसार दो व्यक्ति लॉकेट खरीदने की बात कही। तिजोरी से लॉकेट निकालने के क्रम में दोनो व्यक्ति काउंटर के पास रखा जेवर का डब्बा उठा लिया। उसके बाद बगैर लॉकेट खरीदे वापस लौट गए। ग्राहक के लौटने तक व्यवसायी को जेवर का डब्बा चोरी होने की भनक तक नहीं लगी। कुछ समय बाद दुकानदार ने जब जेवर का डब्बा का मिलान किया तो जेवर का एक डब्बा गायब पाया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में चोरी का मामला उजागर हुआ। मामले को लेकर टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। चोरों की...