देवघर, अक्टूबर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि ग्राहक बनकर आयी एक महिला समेत छह बदमाशों ने गुरुवार को सीएसपी केंद्र से एक लाख रुपए लूट लिए। घटना पाथरोल थाना क्षेत्र के कजरा टंडेरी मोड़ अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केंद्र की है। घटना को लेकर पाथरोल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव निवासी सीएसपी केंद्र संचालक अनुप कुमार यादव ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कजरा टंडेरी मोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी केंद्र संचालक है। गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे एक महिला ग्राहक बनकर केंद्र पर आई। बोली कि 1200 रुपए की निकासी करनी है। संचालक ने उससे थोड़ी देर रुकने कहा। कहा कि दूसरा काम निपटाकर उसका काम करेगा। उसके बाद महिला के पीछे एक युवक केंद्र में आया और कहा कि पैसे की निकासी यहां होती है क्या। उन्होंने हां में जवाब देते उसे भी थोड़...