लखनऊ, फरवरी 10 -- चौक सर्राफा बाजार स्थित आईपी ज्वैलर्स में खरीदारी करने आई महिला 700 ग्राम सोने के जेवर लेकर चंपत हो गई। सीसी कैमरे चेक करने पर वारदात का पता चला। इसकी एफआईआर सर्राफ ने चौक कोतवाली में दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक सर्राफ कृष्णा रस्तोगी की दुकान पर रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक महिला अंगूठी खरीदने के लिए पहुंची। उस वक्त काफी ग्राहक थे। सेल्समैन भुवन त्रिपाठी ने महिला को अंगूठी दिखाई। डिजाइन पसंद नहीं आने की बात कह कर महिला ने और अंगूठी दिखाने को कहा। फिर मौका पाकर बॉक्स में रखी अंगूठियां और अन्य जेवर उठा कर भाग निकले। सर्राफ ने पुलिस को फुटेज भी सौंपी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक फुटेज में बुर्का पहने एक महिला नजर आई है। उसी पर जेवर चोरी करने का आरोप है। हालांकि फुटेज में महिला जेवर चुरा रही है, यह ...