नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाने वाले बंटी बबली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं और अप्रैल 2025 में दिल्ली आए थे। उसके बाद से आरोपियों ने दिल्ली के कई इलाकों में ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने आरोपियों के पास से राजीव और सान्या के पास से सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बाली, एक सोने का लॉकेट और आठ हजार रुपए कैश बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को साहिल अरोड़ा ने अपने ज्वैलरी शोरूम में चोरी की शिकायत पुलिस को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई को उनकी दुकान में ज्वैलरी खरीदने के लिए एक दंपत्ति ने शोरूम से एक कान की बाली और एक जोड़ी सोने के टॉप्स चोरी कर लि...