मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मनियारी थाने के बाघी हरनारायण गांव में शुक्रवार की सुबह ग्राहक बनकर आए शातिर ने बर्तन सह आभूषण दुकान से 15 लाख के गहने और एक लाख 85 हजार नकद उड़ा लिया। मामले को लेकर व्यवसायी विनोद कुमार ने मनियारी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह दस बजे एक ग्राहक मेरे दुकान पर आया। बताया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में बहन की शादी तय हो गई है, इसके लिए सोना, चांदी और बर्तन की खरीदारी करनी है। सोने की हनुमानी व पायल दिखाने को कहा। दोनों की कीमत 15 हजार रुपए हुई। मांगने पर कहा कि नकद नहीं है, मोबाइल से पैसा दे देते हैं। पैसा नहीं मिलने पर गहने को तिजोरी में रख दिया। व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि बेटे को अस्पताल पहुंचाने के लिए दुकान से निकल कर गाड़ी में बैठाने गया। इस बीच उक्त व...