मेरठ, सितम्बर 13 -- जानी में विधान ज्वैलर्स पर 10 सितंबर को बंटी-बबली बनकर आए एक महिला और युवक ने जेवरात खरीदने के बहाने से सर्राफ का ध्यान भटकाया और काउंटर पर रखा सोने का मंगलसूत्र और 4 जोड़ी बालियां चोरी कर ली। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकार्ड हो गई। घटना की जानकारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है, फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। सहेंसरपाल उर्फ तुलसी निवासी जानीखुर्द की जानी में ही विधान ज्वैलर्स नाम से सर्राफ की दुकान है। सहेंसरपाल ने बताया कि 10 सितंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे दुकान पर एक युवक और उसकी पत्नी आए थे। दोनों ने सोने के आभूषण दिखाने को कहा था। इस दौरान कुछ अन्य ग्राहक भी आ गए और उन्हें भी जेवर और सोने की चेन दिखाने लगा। इसी दौरान महिला ने काउंटर पर रखा मंगलसूत्...