रांची, अगस्त 26 -- रांची। प्रमुख संवाददाता सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड के मेट्रो लेन में पलक इन्क्लेव से ग्राहक बनकर आए दो उचक्के सोमवार को दोपहर में 8.40 लाख रुपए मूल्य के 90 ग्राम सोना से तैयार जेवर भरा डिब्बा लेकर भाग निकले। जिस समय उचक्कों ने जेवर से भरा डिब्बा उड़ाया, उस समय दुकानदार नीरज कुमार सोनी भोजन करने के लिए देवी मंडप रोड में पुराना गैस गोदाम के पास आवास गए हुए थे। उस समय दुकान पर संचालक का भतीजा आयुष कुमार सोनी मौजूद थे। मामले में संचालक की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि दोपहर में दो व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे थे। दुकान के अंदर जाते ही दोनों ने अपने सिर पर टोपी रख ली थी। इसके बाद उनमें से एक उचक्का आयुष सोनी को बात में उलझाए रखा व दूसरे ने सोना के जेवर से भरे डिब्बा गायब कर दिया। इसके बाद ...