बिजनौर, अगस्त 29 -- चांदपुर। नगर के ढाली बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान से ग्राहक बनकर दो अज्ञात व्यक्ति आये। महिलाओ के लिए जेवर देखने की मांग की। दोनो अज्ञात व्यक्ति ने सोने की नोजपिन की 80 पीस की थैली जिसकी कीमत दो लाख रुपए की लेकर हुए फरार। दोनों लोगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार रामेश वर्मा ने बताया है कि उनकी दुकान मोहल्ला डाली बाजार कट कोई स्कूल के सामने ज्वेलर्स की दुकान खोल रखी है। उनकी दुकान पर दो युवक नौकरी करते हैं। बताया कि 24 अगस्त 2025 के दोपहर में दुकान पर दो अज्ञात व्यक्ति आए और महिलाओं के लिए जेवर देखने की मांग की जिसमें नौकर अशोक शर्मा ने उन दोनों व्यक्ति को ज्वेलरी दिखानी शुरू किया जिसमें एक के सिर पर टोपी लगा था उसे व्यक्ति ने नोज पिन की थैली जि...