जौनपुर, फरवरी 18 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित करियांव बाजार में रविवार को कपड़ा खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आई एक महिला और उसके बच्चे ने झांसा देकर व्यवसाई के गल्ले से रुपए लेकर फरार हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। पीड़ित दुकानदार ने मीरगंज पुलिस को सूचना दी है। कहा कि ग्राहक बनकर एक महिला कपड़ा खरीदने आई थी। कपड़ा देखते-देखते महिला ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर कैश काउंटर से बड़ी ही सफाई से रुपये निकालकर बेटे को दे दी। कपड़ा पसंद नहीं है कहते हुए वहां से चल दी। आशंका होने पर दुकानदार सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह अवाक रह गया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार भी जुट गए। कुछ लोगों ने ठग महिला और बच्चे को काफी दूर तक ढूढ़ते रहे। लेकिन उनका कोई पता नहीं ...