गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- ट्रांस हिंडन। खोड़़ा थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती से जालसाजों ने ग्राहक प्रतिनिधि बन सवा लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने रैपिडो चालक की शिकायत के लिए इंटरनेट से मिले कंपनी के नंबर पर कॉल की थी, जिसके बाद झांसे में लेकर ठगी की गई। खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली उमरा अंसारी निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आठ अगस्त को वह दिल्ली के राजघाट से घर रैपिडो कैब बुक कर आई थीं। घर पहुंचने पर चालक ने बुकिंग की रकम से ज्यादा रुपये मांगे। इसकी शिकायत करने के लिए उन्होंने ग्राहक प्रतिनिधि के इंटरनेट से मिले नंबर पर काल की। यह नंबर जालसाज का था, जिसने उमरा को लिंक भेजकर मोबाइल में हैकिंग एप इंस्टाल करा दिया और फिर चार बार में यूपीआई के जरिये सवा लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए। मैसेज आने पर पीड़िता को पत...