जमशेदपुर, अप्रैल 20 -- जमशेदपुर। लखनऊ स्थित टीआरसी महाविद्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस महत्वपूर्ण सभा में अगले तीन वर्षों के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। बड़ौदा के नारायण भाई शाह को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया, जबकि दिनकर सबनीस को राष्ट्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद सभा में उपस्थित सदस्यों ने झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति को क्षेत्रीय संगठन मंत्री के पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा। इस अवसर पर झारखंड, उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के प्रांतीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया। पुस्तक 'वैचारिकी' का हुआ विमोचन इस राष्ट्रीय साधारण सभा के दौर...