मिर्जापुर, मई 4 -- कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जमुआ बाजार में शनिवार की दोपहर ग्राहक को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। मारपीट में दोनों पक्ष से छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। क्षेत्र के जमुआ बाजार के राजकुमार मोदनवाल व गया मोदनवाल दोनों भाई हैं। दोनों की एक ही मकान के दो हिस्से में मिठाई की दुकान है। दोपहर लगभग एक बजे राजकुमार मोदनवाल की दुकान पर एक ग्राहक बतासा खरीदने पहुंचा। तभी गया के लड़के विकास ने ग्राहक को सस्ते भाव में बतासा देने की बात कर अपने तरफ बुलाने लगा। राजकुमार ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज शुरु हो गई। तब तक अंदर से गया मोदनवाल और उनके प...