मोतिहारी, जून 5 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड नौ में सोमवार की रात दो दुकानदारों में जमकर मारपीट हुई। घटना में एक दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज में कराया गया। घायल दुकानदार वार्ड नौ के ही विनोद साह का पुत्र नीरज कुमार है। नगर पंचायत वार्ड नौ के बनारसी साह व विनोद साह का भुजा का दुकान अरेराज में है। दुकान पर एक ग्राहक को बुला लेने की बात को लेकर दोनों दुकानदारों में दुकान पर ही तूंतूं मैं मैं होते होते गाली गलौज होने लगा। उसके बाद घर पहुंचने पर दोनों दुकानदार सह पड़ोसी मारपीट करने लगे। मामले को लेकर विनोद साह ने मारपीट कर पुत्र को घायल करने व छीना झपटी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...