भागलपुर, अक्टूबर 7 -- मधुरापुर बाजार में रविवार की शाम साईं कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान में एक ग्राहक के थैले से लगभग 15 हजार रुपये मूल्य के गहने चोरी हो गए। चोरी की इस घटना को एक नाबालिग लड़के ने अंजाम दिया, जो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ग्राहक की पहचान खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक, मथुरापुर निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राहक ने पहले साईं कॉम्प्लेक्स में स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चांदी की दो जोड़ी पायल, बिछिया और हनुमान जी की शक्ति खरीदी, फिर कॉस्मेटिक दुकान पर गया। इस दौरान एक लाल शर्ट पहने नाबालिग लड़का भी उनके साथ दुकान में पहुंचा। जब पीड़ित ग्राहक सामान देखने में व्यस्त था, तब उस लड़के ने थैले से गहनों का बैग निका...